जीजा को गर्म तावे व कोयले से जलाने का आरोप, जिला अस्पताल में भर्ती

 

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह मोहल्ला में गुरुवार दोपहर पारिवारिक विवाद के दौरान सनसनीखेज घटना सामने आई है। बलिया निवासी संदीप मिश्रा ने अपनी साली निशा पर आरोप लगाया है कि उसने पहले अपनी बहन को मारपीट कर बेहोश कर दिया, इसके बाद उसे जलते कोयले और गर्म तावे से जलाकर गंभीर रूप से झुलसा दिया।

पीड़ित के अनुसार, वह सिपाह मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहा था। बृहस्पतिवार की दोपहर हुई इस घटना में वह बुरी तरह झुलस गया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है तथा तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related

डाक्टर 3316878429876490877

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item