अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_25.html
जौनपुर। अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देने और रुपये मांगने के मामले में थाना बक्शा पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस के अनुसार थाना बक्शा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-06/2026 (धारा 308(5), 77, 333, 79, 351(3) बीएनएस) में वांछित अभियुक्त साहेबजादे पुत्र सफीउल्ला, निवासी ग्राम सदरूद्दीनपुर, थाना बक्शा, जनपद जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर बंधवारे वीर मई हाइवे तिराहा के पास से गुरुवार को दोपहर 12:10 बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अश्लील वीडियो बनाकर पीड़ित को धमकाने तथा धन की मांग करने का गंभीर आरोप है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

