मकर संक्रांति की खरीदारी से बाजार रहे गुलजार, जमकर हुई खरीदारी

 

जौनपुर। जनपद में मंगलवार को मकर संक्रांति को लेकर कस्बों और बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। सुबह से चटख धूप के साथ मौसम अच्छा  रहा जिस कारण बाजार में बड़ी संख्या में ग्राहक खरीदारी करने पहुंचे। मछलीशहर कस्बे में तहसील रोड़ पर भीड़ भाड़ बहुत रही। दुकानदार सड़क किनारे स्टाल पर चना,लाई, चिउड़ा, चिक्की,लेडुआ, ढुंढा, ढूंढी रामदाना की बिक्री कर रहे थे। मछलीशहर कस्बे में दुकानदार सरोज कुमार ने बताया कि लेडुआ, ढुंढा, गट्टा तीनों 80 रुपए प्रति किलो, चिउड़ा 50 रुपये,55 रुपए, 60 रुपए प्रति किलो तीन श्रेणियों में बिक रहा है।लाई फुटकर  में 50 रुपये प्रति किलो और थोक में 220 रुपए में पांच किलो का पैकेट बिक रहा है। चिक्की 120 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है ।बाजार में पिछले तीन दिनों से बड़ी संख्या में ग्राहक खरीदारी करने आ रहे हैं। मकर संक्रांति बृहस्पतिवार को है ऐसे में बुधवार को भी बाजार में बड़ी संख्या में ग्राहकों को पहुंचने की उम्मीद है।

Related

डाक्टर 5444451223797349161

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item