गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जौनपुर में संगठन को दी नई मजबूती
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_449.html
जौनपुर।।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम के निर्देश पर तथा उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू सिंह मरावी द्वारा प्रदेश में संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में सभी जिलों का गठन किया जा रहा है। इसी क्रम में पार्टी के प्रति निष्ठा, कार्यकुशलता एवं संगठनात्मक सक्रियता को देखते हुए अमरजीत गोंड पुत्र स्व. रामफेर गोंड, निवासी ग्राम जाम, पोस्ट मसीदा, तहसील सदर, जनपद जौनपुर को पुनः जौनपुर जनपद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नवदायित्व मिलने पर अमरजीत गोंड ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी के नियमों एवं दिशा-निर्देशों का पूर्ण निष्ठा से पालन करेंगे तथा जनपद में पार्टी के जनाधार को और मजबूत करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के सुख-दुख एवं जनसमस्याओं को लेकर वे सदैव अग्रणी रहेंगे और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करेंगे।
पार्टी नेतृत्व द्वारा दिए गए इस दायित्व से जौनपुर जनपद में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संगठन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

