सीओ ने बाल विवाह मुक्त जनपद बनाने की दिलायी शपथ
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_250.html
केराकत, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ कौतुभ के निर्देश पर बुधवार को कोतवाली में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत थाना स्तर पर विभिन्न हितग्राहियों के साथ जागरूकता बैठक की गई। बैठक में आये लोगों के साथ संवाद स्थापित कर बालश्रम, बाल भिक्षावृति, नशामुक्ति व बाल विवाह की रोकथाम पर चर्चा कर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। साथ ही सीओ अजीत रजक ने जनपद को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु पुलिस व मौजूद लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई। जिले में 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह नहीं करने का संकल्प लिया गया। ऐसे किसी भी आयोजन में शामिल नहीं होने की प्रतिज्ञा ली गई।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग हरिनाथ भारती, मुख्य आरक्षी गायत्री प्रसाद यादव, रामकृष्ण, रामविलास, अशोक जायसवाल, प्रदीप जायसवाल सहित अन्य पुलिसकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता के अलावा क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक दिपेन्द्र सिंह एवं संचालन बाल संरक्षण अधिकारी ने किया।

