चाइनीज मांझे पर पुलिस का सख्त एक्शन, 20 लोगों का चालान

 

जौनपुर। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक डॉक्टर की मौत के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है। जन सुरक्षा को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वाले 20 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार 14 जनवरी 2026 को थाना कोतवाली पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे का प्रयोग कर पतंग उड़ाते पाए गए 20 व्यक्तियों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई।

पुलिस का कहना है कि चाइनीज मांझा आमजन के लिए बेहद खतरनाक है। इससे पहले हुई दुखद घटना में एक डॉक्टर की जान जाने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए शहर में सघन चेकिंग और कार्रवाई शुरू कर दी है।

कार्रवाई के दौरान सिपाह, मछलीशहर पड़ाव, बेगमगंज चुंगी, मुफ्ती मुहल्ला, जफराबाद, ताड़तला, नखास, सुक्खीपुर समेत विभिन्न इलाकों से आरोपियों को पकड़ा गया। सभी के खिलाफ चालान कर आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक आलोक त्रिपाठी (चौकी प्रभारी सिपाह), उपनिरीक्षक मंजय यादव व सुनील यादव (चौकी प्रभारी पुरानी बाजार), उपनिरीक्षक राहुल रंजन (चौकी प्रभारी सरायपोख्ता) सहित थाना व चौकी की संयुक्त टीमें शामिल रहीं।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का प्रयोग न करें। ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से जन सुरक्षा में सहयोग करने की भी अपील की गई है।

Related

JAUNPUR 7136954563719987818

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item