केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल
जौनपुर। केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर के तत्वावधान में मकर संक्रांति के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था के कार्यालय दिवाकर मेडिकल स्टोर, जहांगीराबाद पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के चेयरमैन शकील अहमद ने किया। दवा संगठन के प्रादेशिक एवं जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने मुख्य अतिथि जनपद के औषधि निरीक्षक रजत कुमार पाण्डेय को कार्यक्रम का प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने लाभार्थियों से अनुशासन में रहकर कंबल प्राप्त करने की अपील भी की।
मुख्य अतिथि औषधि निरीक्षक रजत कुमार पाण्डेय ने संस्था के पदाधिकारियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और उपस्थित जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। उन्होंने इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए संस्था की सराहना की।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक मंडल से राजेश सिंह, सोमेश्वर केसरवानी, महामंत्री बंशीधर मौर्य, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, कार्यवाहक महामंत्री अखिलेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमित कुमार साहू व विकास गुप्ता, पीआरओ अवधेश्वर केसरवानी, संयुक्त मंत्री महेश पांडे, प्रशांत सिंह व श्याम गुप्ता, ऑडिटर सुनील गुप्ता, कन्वीनर वेटनरी विनय गुप्ता, ऑफिस सेक्रेटरी रामकृपाल जायसवाल, मीडिया प्रभारी अखिलेश प्रजापति, जनपद के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र मिश्रा ‘विराट’, दीपक श्रीवास्तव सहित ड्रग बाबू सोहेल आदि उपस्थित रहे।

