मां शीतला ने प्यार से मुझे मुम्बई से बुलाया है: केके गोस्वामी
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_258.html
जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केंद्र चौकिया धामं में श्रृंगार महोत्सव के दूसरे दिन शक्तिमान, शाका लाका बूम बूम, जूनियर ज़ी, सीआईडी धारावाहिक से प्रसिद्धि पा चुके टेलीविज़न व बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामी हास्य अभिनेता केके गोस्वामी पहुंचे। माँ शीतला का दर्शन कर आशीर्वाद लिये। इस मौके पर उन्होंने बताया कि माँ शीतला नें बड़े प्यार से मुंबई से मुझे बुलाया है। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। माँ की जितनी कृपा मुझ पर है, उतनी चौकियां धाम वालों पर भी नहीं है।एक बार पहले भी चौकिया धाम दर्शन करने आये थे तो भीड़ में दबकर धक्के खाते पहुंचे थे। माँ को दया आई कि इस बच्चे को अच्छा दर्शन मिले, फिर आज माँ शीतला की ऐसी कृपा हुई कि बड़े आराम से अच्छा दर्शन मिला। आने वाले फ़िल्मों के विषय में पूछने पर कहा कि पंकज त्रिपाठी व कुणाल खेमू के साथ एक वेब सीरीज आने वाली है। बाकी अलग—अलग कलाकारों के साथ अन्य वेब सीरीज भी आ रही है। इसके अलावा कुछ हिन्दी फिल्में व भोजपुरी में खेसारी लाल यादव के साथ आ रही है। शनिवार की रात चौकियां धाम महोत्सव के दौरान लोगों में केके गोस्वामी को देखने व सेल्फी लेने एवं फोटो खिंचवाने की होड़ मची रही।

