मां शीतला के श्रृंगारोत्सव के अन्तिम दिन भक्तों का उमड़ा सैलाब
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_922.html
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में रविवार को प्रातःकाल मन्दिर का कपाट खुलने के बाद मन्दिर पुजारी चंद्रदेव पंडा ने माता रानी का श्रृंगार करके आरती पूजन किया। इसके बाद कतार में खड़े होकर लोग माता रानी का दर्शन पूजन करते नज़र आये। इसके बाद लोग बगल स्थित काल भैरवनाथ एवं काली मंदिर में भी दर्शन पूजन किये। मन्दिर क्षेत्र में जगह—जगह प्रसाद वितरण किया गया। श्रृंगार महोत्सव के दौरान भजन संध्या एवं सांस्कृतिक भी हुआ। आयोजनकर्ता आशीष माली ने जनपद समेत देश—प्रदेश से आये कलाकारों का स्वागत किया। 3 दिन तक चलने वाले भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन अलौकिक आकर्षण झांकी देख पंडाल में मौजूद दर्शक भाव—विभोर हो गये। वहीं कार्यक्रम में परिवार के साथ पधारे समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया। श्रृंगार महोत्सव में गायक कलाकारों को महंत विवेकानन्द पंडा ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।महोत्सव के दूसरे दिन शक्तिमान, शाका लाका बूम बूम, सीआईडी धारावाहिक से फेमस हुए टेलीविज़न व बॉलीवुड हास्य अभिनेता केके गोस्वामी ने अपने चर्चित डायलॉग सुनाकर श्रोताओं को खूब हँसाया। वहीं गायक रविन्द्र सिंह ज्योति, लोक गायक अंगद राम ओझा, विकास सिंह रागी, भोजपुरी गायक रोहित रूद्र, मितुल माहिया व भावना सिंह ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता एवं मनीष रावत ने संयुक्त रूप से किया। विकास सिंह रागी ने सबका से सुन्दर मोरी मईया बा शीतला मईया..., निमिया के डरिया मईया झूले ली झूलनवा... गीत गाकर समां बाँधा।
प्रयागराज की टीम ने गणेश वंदना, सजा दो घर को गुलशन सा मेरे प्रभु राम आये हैं, हनुमान चालीसा, रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी पर झांकी प्रस्तुत मन्त्र—मुग्ध कर दिया। इसके पहले हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अवनीश सिंह, आरपी सिंह, विवेकानंद पंडा, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, विकास पंडा, चंद्रदेव पंडा आदि दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया।

