सपा छात्र सभा प्रदेश सचिव पवन यादव लोहिया के पिता का निधन, क्षेत्र में शोक

 

बक्सा (जौनपुर)। बक्सा विकासखंड के खुशहूंपूर पुर गांव निवासी समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव पवन यादव लोहिया के पिता श्याम लाल यादव का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

स्व. श्याम लाल यादव के निधन की खबर फैलते ही गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोग उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। ग्रामीणों ने उन्हें सरल, मिलनसार और सामाजिक व्यक्ति बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

इधर, समाजवादी पार्टी की मुख्य शाखा तथा समाजवादी छात्र सभा के विभिन्न पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की कामना की।

Related

डाक्टर 565864268797780404

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item