सपा छात्र सभा प्रदेश सचिव पवन यादव लोहिया के पिता का निधन, क्षेत्र में शोक
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_334.html
बक्सा (जौनपुर)। बक्सा विकासखंड के खुशहूंपूर पुर गांव निवासी समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव पवन यादव लोहिया के पिता श्याम लाल यादव का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
स्व. श्याम लाल यादव के निधन की खबर फैलते ही गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोग उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। ग्रामीणों ने उन्हें सरल, मिलनसार और सामाजिक व्यक्ति बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इधर, समाजवादी पार्टी की मुख्य शाखा तथा समाजवादी छात्र सभा के विभिन्न पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की कामना की।

