मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से जौनपुर के युवाओं को मिला नया संबल
₹5 लाख की सहायता से साकार हो रहा स्वरोजगार का सपना
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना जनपद जौनपुर के युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता की मजबूत नींव बनकर उभरी है। योजना के तहत शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार के लिए ₹5 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे दुग्ध उत्पाद, जेन्ट्स पार्लर, डिजिटल शिक्षा एवं जन सेवा केंद्र जैसे क्षेत्रों में युवाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है।उपायुक्त उद्योग ने बताया कि योजना के माध्यम से जनपद के अनेक युवा न केवल स्वयं का रोजगार स्थापित कर रहे हैं, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं।
ग्राम व पोस्ट जमैथा निवासी प्रदीप पाल (आईटीआई, बीए) ने जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, जौनपुर के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा अहमदपुर से ₹5 लाख की सहायता प्राप्त कर दुग्ध उत्पाद व्यवसाय की स्थापना की। वर्तमान में वे उच्च गुणवत्ता वाले दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति कर रहे हैं।
इसी क्रम में ग्राम नईगंज निवासी प्रिंस राज शर्मा (बीए) ने योजना के तहत उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा पॉलिटेक्निक के सहयोग से ₹5 लाख की सहायता प्राप्त कर जेन्ट्स पार्लर व्यवसाय शुरू किया, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके हैं।
ग्राम जर्रो, पोस्ट मल्हनी निवासी गौरव कुमार यादव (एमएससी, बीएड, बीटीसी) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा मल्हनी के सहयोग से शाहगंज क्षेत्र के लपरी चौराहा में यथार्थ डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की, जहां डिजिटल शिक्षा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
वहीं ग्राम फतुही खुर्द, पोस्ट परियत निवासी भागवत प्रसाद (एमए, बीएड, सीसीसी) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा आलमगंज के सहयोग से बरसठी क्षेत्र के गोरा पट्टी में भागवत जन सेवा केंद्र की स्थापना कर आमजन को विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।
योजना के सभी लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को युवाओं के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

