अखिल भारतीय कूर्मी क्षत्रिय महासभा का 132वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

 

जौनपुर। एमपी इंटरमीडिएट कॉलेज रज्जूपुर सरायबीका में अखिल भारतीय कूर्मी क्षत्रिय महासभा का 132वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं. आरबी सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष बृजराज पटेल, प्रांतीय नेत्री डॉ. सुनीता वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर महासभा के संस्थापक बाबू रामाधीन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

इसके उपरांत समाज के महान विभूतियों—महामना गौतम बुद्ध, छत्रपति शिवाजी महाराज, जीजामाता, छत्रपति शाहूजी महाराज, सरदार वल्लभ भाई पटेल, राम स्वरूप वर्मा एवं डॉ. सोनेलाल पटेल के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कूर्मी क्षत्रिय कुलध्वज फहराने के बाद कुलगीत का वाचन किया गया।

स्वागत एवं परिचय उपाध्यक्ष शेष नारायण पटेल ने प्रस्तुत किया, जबकि महासभा के कार्यों पर मंडल अध्यक्ष दीपक पटेल ने प्रकाश डाला। जनपद सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का अंगवस्त्र, बैज अलंकरण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने संस्थापक बाबू रामाधीन सिंह के सामाजिक संघर्ष, संगठन निर्माण में उनके योगदान तथा समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को स्मरण किया। राष्ट्रीय सदस्य जयंत चौधरी ने महासभा को और अधिक मजबूत करने, संगठन विस्तार तथा सदस्यता अभियान पर जोर दिया।

प्रांतीय उपाध्यक्ष बृजराज सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आनंद कटियार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं. आरबी सिंह, प्रांतीय नेत्री डॉ. सुनीता वर्मा, सोनी पटेल, वंदना पटेल तथा शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी अरविंद सिंह पटेल ने युवाओं से शिक्षा, राजनीति के साथ-साथ व्यवसाय में आगे बढ़ने और आपसी एकता बनाए रखने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार ने समाज में एकता, सदस्यता बढ़ाने और चुनावों में संगठित भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कुर्मी समाज के विरुद्ध अभद्र भाषा व घटनाओं की निंदा करते हुए सरकार से समय रहते कार्रवाई, दोषियों को दंड और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की।

कार्यक्रम अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सदस्य छोटेलाल पटेल सहित अन्य वक्ताओं ने सामाजिक सुधार और संगठन सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। अंत में जनपद अध्यक्ष सालिक राम पटेल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. विजय वर्मा ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव एसबी पटेल, डॉ. दिनेश सिंह (मीरजापुर), रमेश चौधरी (बस्ती), डॉ. राम बेलाश सिंह (आजमगढ़), सुभाष वर्मा (अम्बेडकरनगर), बांकेलाल पटेल (प्रतापगढ़) सहित प्रदेशभर से आए हजारों लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 8594189758681180313

एक टिप्पणी भेजें

  1. Jay shivaji Jay Sardar 🌹💯✌️🌹

    जवाब देंहटाएं
  2. क्षत्रिय वंशावली में कुर्मी क्षत्रिय का कहीं उल्लेख नहीं है ए क्षत्रिय नहीं है

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item