खेल प्रतिभाओं को संबल, सिरसी मैदान में एथलीटों का सम्मान

 

मछलीशहर। स्थानीय क्षेत्र के सिरसी खेल मैदान पर एजेएस एथलेटिक्स एकेडमी की ओर से उदीयमान एथलीटों को खेल सामग्री  का वितरण किया गया। इस अवसर पर हाल ही में संपन्न विधायक आदर्श खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।

एकेडमी के संरक्षक और नेशनल मास्टर एथलीट अजित यादव ने बताया कि उनकी टीम, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के एथलीट जिलाजीत यादव और शेष बहादुर मौर्य शामिल हैं- ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 50 प्रतिभावान बच्चों को सहयोग देने का संकल्प लिया है। उद्देश्य यह है कि इन बच्चों की प्रतिभा को वैज्ञानिक प्रशिक्षण, बेहतर सुविधाओं और सही मार्गदर्शन के जरिए निखारा जा सके।

उन्होंने बताया कि इस पहल के प्रथम चरण की शुरुआत सिरसी मैदान से की गई है। एकेडमी चयनित खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण, खेल सुविधाएं, मान्यता प्राप्त ट्रायल, तथा प्रतियोगिताओं में सहभागिता के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराएगी। उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में क्षेत्र के खिलाड़ी प्रदेश और देश के स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को ट्रैक सूट, जूते और प्रशिक्षण से जुड़ी अन्य आवश्यक खेल सामग्री वितरित की गई। यहां राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जिलाजीत यादव द्वारा बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर संतोष कुमार यादव, शिवकांत उपाध्याय, सिकंदर बहादुर मौर्य, कमलेश यादव, राज बहादुर (समाजसेवी), प्रकाश चन्द्र, रोशनी बनो, वैष्णवी तिवारी, खुशी सरोज, कुमकुम सरोज, रिंकी गौतम, डिंपल, सनी सरोज, सुधांशु कन्नौजिया, सूरज सरोज, वैभव जायसवाल, कृष्ण कुमार गुप्ता, दिव्या गौतम सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व अभिभावक उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 2151495881330309804

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item