सपा के दो दर्जन युवाओ ने थामा भाजपा का दामन

 भकुरा में भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत समारोह का आयोजन 

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति किया गया जागरूक

जौनपुर । करंजाकला के भकुरा गांव के मैदान में प्रजापति समाज की ओर से भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दो दर्जन से अधिक सपा कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थाम लिया।  सरकार की योजनाओं को लेकर सबको जागरूक किया।


 बता दें कि भाजपा के नए जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति के स्वागत सम्मान समारोह में भकुरा गांव के मैदान में प्रजापति समाज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन के नेतृत्व मे प्रजापति समाज से लेकर अन्य समाज के दो दर्जन से अधिक सपा के कार्यकताओ ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। उन्हें मुख्य अतिथि अजीत प्रजाप जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति व विशिष्ट सुनील यादव मम्मन ने माला उत्तरी पहनाकर सदस्यता दिलाई। सदस्यता ग्रहण करने वालो भारतीय जनता पार्टी के सभी निर्देशों का अनुपालन पूरी ईमानदारी निष्ठा से करने का संकल्प लिया और पार्टी को और मजबूत करने का आश्वासन दिया।  जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा कि सरकार हमेशा लोगों के मदद करने के लिए काम कर रही है और उन तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है । भाजपा नेता सुनील कुमार यादव मम्मन ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं सभी तक पहुंचाई जा रही है, जरूरतमंदों को गर्म व ऊनी कपड़े भी वितरित किए जा रहे हैं । इसके अलावा विकास कार्यों पर जोर दिया जा रहा है। प्रजापति समाज ने पार्टी के प्रति जो उत्साह दिखाया है वह काबिले तारीफ है । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव, राजेंद्र प्रजापति, राहुल प्रजापति, बिजेंदर प्रजापति ,  पूर्व  प्रधान आशुतोष सिंह, सत्येंद्र सिंह, नखलेश प्रजापति, बड़कूराम प्रजापति, मनोज उपाध्याय, लल्लन उपाध्याय, संगठा सिंह, शंकर प्रजापति, लालता प्रजापति, सुखदेव प्रजापति ,सुरेंद्र प्रजापति, प्रदीप प्रजापति ,क्षमानाथ, अनिल कुमार, अंशु  विशाल ,गोविंद राजन, संदीप ,विनोद, गुड्डू प्रजापति, रोहित  अंकित  प्रियांशु ने आयोजन में सहयोग दिया।

Related

डाक्टर 782957392327534870

एक टिप्पणी भेजें

  1. प्रजापति समाज को मंत्री जी का पूर्ण रूप से चुनाव में सहयोग करना चाहिए एवं बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना
    चाहिए यह मेरी नेक सलाह और शुभकामनाएं हैं ताकि आने वाले समय में ओबीसी समाज का कल्याण हो सके।

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item