मंगला गुरु बनाये गये जिला कोआर्डिनेटर
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_50.html
जौनपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के अन्तर्गत जौनपुर के कर्मठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. राकेश मिश्रा उर्फ मंगला गुरु को जिला कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया। उनका व्यक्तित्व गरीबों, मजदूरों और किसानों की बुलंद आवाज का पर्याय है। संगठन द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार श्री मिश्र के अनुभव और अटूट निष्ठा से यह अभियान जौनपुर में एक नयी क्रांति लायेगा। वहीं श्री मिश्र ने इस जिम्मेदारी के लिये उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय को धन्यवाद दिया। उधर जानकारी होने पर लालजीत चौहान, डा. प्रमोद सिंह, डा. राकेश उपाध्याय, फैसल हसन तरवेज, हुकुम सिंह, सुरेंद्र विक्रम सिंह, प्रमोद मिश्रा, छोटे लाल यादव एडवोकेट, रेखा सिंह, वेदपति द्विवेदी, डॉ आरसी पांडेय, राजीव निषाद, संजय माली, बाल कृष्णा शुक्ला, जय प्रकाश गुप्ता, महेंद्र प्रताप यादव, राजेश सिंह, अजय सोनकर, मोहम्मद हारिफ़, इन्द्रमणि दुबे, राजकुमार, नीरज राय, अनिल सोनकर, देवानंद मिश्र सहित तमाम लोगों ने डा. मिश्रा को बधाई दिया।

