तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हुई मौत

हुरुहुरी एमआरएस सेण्टर से केराकत जा रहा था मृतक

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हुरुहुरी गांव में स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय उर्फ नाटे पुत्र सनोज 35 वर्ष निवासी शेखजादा मोहल्ला के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक संजय केराकत नगर पंचायत कार्यालय में कर्मचारी के रूप में तैनात था। परिवार के साथ एमआरएस सेंटर हुरुहुरी में रहता था। शनिवार की रात लगभग 10 बजे हुरुहुरी से नगर पंचायत कार्यालय जा रहा था। जैसे ही सड़क पर पहुंचा तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही संजय सड़क के किनारे जा गिरा और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुन जब तक लोगों की भीड़ इकट्ठा होती कि मौका देख चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। वहीं घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन—फानन में परिजन मौके पर पहुंच चीखने चिल्लाने लगे। बता दें कि मृतक के पास दो पुत्र सोनू, यश व दो पुत्री संजना व पायल हैं। मृतक की पत्नी रोशन का करुण क्रंदन सुन मौजूद लोगों की आंखें भर आई।


Related

JAUNPUR 1762522853859195358

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item