पूरे दिन बादलों के बीच चलती रही सूर्यदेव की आंख मिचौली
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_426.html
जौनपुर। शनिवार की सुबह से ही आसमान में बादल आ गये थे ।जिसमें बादलों के बीच पूरे दिन सूर्यदेव की आंख मिचौली का खेल जारी रहा कभी हल्की धूप तो कभी छांव लेकिन शाम तलक बारिश नहीं हुई। पिछले पांच छः दिनों से अच्छी खासी धूप हो रही थी जिससे मौसम गर्म हो चला था। तापमान सामान्य से अधिक होने के कारण गेहूं की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई थी क्योंकि इस समय गेहूं की फसल टिलरिंग और बढ़ने की अवस्था से गुजर रही है अगर तापमान ऊंचा बना रहता तो गेहूं की प्राकृतिक ग्रोथ कम रह जाती और समय से पहले गेहूं में बालियां निकलने लगती। आसमान में बादलों के आने से अगर एक दो दिन में बारिश होती है तो निश्चित रूप से तापमान में गिरावट आयेगी जो गेहूं की फसल के लिए अच्छा रहेगा।

