तहसील बार एसोसिएशन केराकत का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
संजय शुक्ल
केराकत (जौनपुर)। तहसील बार एसोसिएशन केराकत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज अत्यंत गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी केराकत श्री शैलेन्द्र कुमार रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत केराकत के प्रतिनिधि श्री कृष्ण कुमार जायसवाल ‘गोलू’ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री राजमणि यादव ने की।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री राजमणि यादव द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात महामंत्री श्री हिरेंद्र कुमार यादव को पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री महेंद्र शंकर पांडे द्वारा शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण करने वाले पदाधिकारियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आनंद कुमार यादव, श्री लक्ष्मण कौर एवं श्री ज्ञान प्रकाश मिश्रा शामिल रहे।
सह मंत्री पद पर श्री अम्बरीष कुमार यादव, श्री अनिल सोनकर ‘गांगुली’ एवं श्री संजय कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष श्री कृपा शंकर वर्मा, आय-व्यय निरीक्षक श्री रविकांत यादव, मीडिया प्रभारी श्री बृजेश सोनकर एवं पुस्तकालय अध्यक्ष श्री अशोक कुमार ने शपथ ग्रहण की।
इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री शिवानंद यादव, श्री सुभाष चंद्र सिंह, श्री घनश्याम यादव, श्री मांधाता सिंह, श्री रामबचन, श्री रविन्द्र कुमार, श्री अर्जुन चौबे सहित अन्य सदस्यों ने भी शपथ ली।
चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में चुनाव आयोग के रूप में एडवोकेट महेंद्र शंकर पांडे, बृजेश प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुमार यादव, महेंद्र कुमार एवं एडवोकेट प्रभाकर वर्मा की अहम भूमिका रही।
समारोह में कुंवर बहादुर यादव, राजनारायन, छोटेलाल सिंह, रवि सिंह, अमरनाथ यादव, अशोक यादव, ओमप्रकाश दुबे, उपेन्द्र उपाध्याय, चंद्रभूषण सिंह, विजय प्रताप सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल सोनकर ‘गांगुली’ द्वारा किया गया। समारोह के दौरान अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।

