जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
जौनपुर। शासन के निर्देशानुसार जनपद में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समस्त तहसीलों एवं विकास खंडों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिंशू’ रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर प्रेरणा स्थल, लखनऊ से आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए जाने का सजीव प्रसारण भी प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम में ‘उत्तर प्रदेश – उत्तम प्रदेश’ पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। इसके पश्चात गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना गया। मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी अजय अम्बष्ट व परमानंद झा सहित अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा एवं बदलाव पर आधारित भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यसभा सांसद द्वारा फीता काटकर किया गया। दिव्यांगजन लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल, उद्योग विभाग के लाभार्थियों को सिलाई मशीन वितरित की गई। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टॉल पर नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन भी कराया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा भूतपूर्व सैनिकों, उत्कृष्ट किसानों, युवा उद्यमियों, पेंशन लाभार्थियों तथा खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों एवं बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
संस्कृति उत्सव के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के छात्रों तथा संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा भजन व देश-प्रदेश के विकास पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
अपने संबोधन में राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई देते हुए प्रदेश की प्रगति की सराहना की। वहीं एमएलसी श्री बृजेश सिंह ‘प्रिंशू’ ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में जनपद का प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करना गौरव की बात है।
कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख एवं नूपुर श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

