छब्बीस की छब्बीस जनवरी के लिए सज गईं तिरंगे की दुकानें, खरीदारी जोरों पर

 

जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र में दो हजार छब्बीस की छब्बीस जनवरी के लिए बाजारों में तिरंगे की दुकानें सज गई हैं और स्कूली बच्चे तथा उनके अभिभावक तिरंगे और साजों सामान सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर लोगों को बाजारों में बच्चों के लिए तिरंगा, टी शर्ट, फ्रांक, गुब्बारे,चिमटी,बैज,मालायें, स्टीकर,चोटी बांधने के लिए तिरंगे की पतली पट्टियों की खरीदारी कर रहें हैं। मछलीशहर कस्बे में तहसील रोड़ पर और मुंगराबादशाहपुर कस्बे में सार्वजनिक इंटर कॉलेज के गेट के आस-पास तथा जंघई बाजार में नागरिक इंटर कॉलेज के प्रवेश द्वार के अगल-बगल तिरंगे की कई दुकानें सज गई हैं। इसके अलावा मछलीशहर तहसील क्षेत्र की बंधवा बाजार, मीरगंज, सुजानगंज,सरायबीका,बरईपार जैसी स्थानीय बाजारों में जगह-जगह गणतंत्र दिवस के साजो सामान वाली सामग्री की दुकानें लगी हुई हैं। बंधवा बाजार में दुकान चलाने वाले राजेश कुमार  ने बताया कि छोटी -बडी साइज के तिरंगे के अलावा उनके यहां गत्ते और कपड़े की बड़ी टोपियां हैं जो क्वालिटी के अनुसार 100 से 120 रुपए तक की हैं तिरंगे की टी शर्ट 70 से 150 रुपये तथा फ्रांक 100 और 125 रुपए तक की हैं। खरीदारी करने आये यू के जी क्लास के छात्र साहस सिंह ने बताया कि उन्हें अपने स्कूल में रिपब्लिक डे पर डांस करना है जिसके लिए उनकी मम्मी ने रिपब्लिक डे की छपाई वाली टी शर्ट की खरीदारी आन लाइन की है।

Related

JAUNPUR 2367305895933516805

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item