कोडीन कफ सिरप मामले में आठ आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_470.html
जौनपुर। अवैध रूप से कोडीन कफ सिरप की खरीद–बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला जज ने आठ आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी।
शुक्रवार को इस मामले में आरोपी अरुण प्रकाश मौर्या, देवेश निगम, अनुप्रिया सिंह, सौरभ गुप्ता, मोहम्मद सलमान अंसारी, ओमप्रकाश मौर्या एवं संजीव चौरसिया ने जिला जज के न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था।
मामले की सुनवाई के दौरान ड्रग विभाग की ओर से अधिवक्ता सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने अदालत में अपना पक्ष मजबूती से रखा। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद जिला जज ने सभी आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी को निरस्त कर दिया।
अदालत के इस फैसले के बाद आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रशासनिक व विभागीय स्तर पर मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

