पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती

 राकेश श्रीवास्तव ने किया नेताजी के कृतित्व का स्मरण

जौनपुर। राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन वाजिदपुर उत्तरी स्थित कैम्प कार्यालय पर किया गया, जहां उपस्थित कायस्थ बंधुओं ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महासचिव व जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज़ाद हिन्द फौज के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिलाने में नेताजी का त्याग, बलिदान और समर्पण अतुलनीय है, जिसे राष्ट्र सदैव स्मरण करता रहेगा। राष्ट्र के प्रति उनकी अदम्य भावना और निस्वार्थ सेवा को सम्मान देने के उद्देश्य से ही पराक्रम दिवस मनाया जा रहा है।

राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के जिलाध्यक्ष दया शंकर निगम ने कहा कि नेताजी कायस्थ कुल के ऐसे महान नेता थे, जो केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व थे। “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का नारा देने वाले नेताजी आज़ादी के दीवानों के कुशल नेतृत्वकर्ता थे।

इस अवसर पर श्याम रतन श्रीवास्तव, देवेंद्र खरे, पंकज श्रीवास्तव हैप्पी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, ब्रह्म कुमार निगम, विशाल सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संजय अस्थाना ने किया।

Related

डाक्टर 7468897892049248390

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item