युवक को मारपीट कर घायल करने के मामले में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_909.html
जफराबाद।क्षेत्र के सेवईनाला बाजार में एक मोबाइल फोन के दुकान पर मोबाइल बनवा रहे युवक को मनबढो ने मारपीट कर घायल कर दिए। स्थानीय लोगों के पहुचने पर सभी मौके से फरार हो गए।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कौवापार गांव का अनीश यादव (19) बुधवार की शाम जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवईनाला बाजार में एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर अपना मोबाइल बनवा रहा था। आरोप है कि तभी सेवईनाला के शिवम यादव, अमपित यादव एक और युवक के साथ आ गए। तीनों युवकों ने अनीश को गाली गलौज देते हुए जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर तीनों युवक फरार हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद अनीश ने जफराबाद थाने पहुचकर नामजद तहरीर दी।
थानाध्यक्ष जफराबाद श्री प्रकाश शुक्ल ने बताया कि अनीश यादव के तहरीर पर सेवईनाला के विकास यादव, अमपित यादव व शिवम यादव के खिलाफ सम्बंधित धारा में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

