श्रृंगार महोत्सव के प्रथम दिन हजारों भक्तों ने माता रानी के दरबार में टेका मत्था
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_624.html
वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन, पूजन, माता रानी के जयकारों से भक्तिमय हुआ वातावरण
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव के प्रथम दिवस पर प्रातःकाल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का भव्य श्रृंगार करके मन्दिर महंत विवेकानंद पंडा ने आरती पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन, पूजन, माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों की भारी भीड़ देर शाम तक माता रानी के दर्शन पूजन करने के लिये लगी रही। भक्तजन कतार में खड़े होकर माता रानी का दर्शन पूजन करते नज़र आये।

