“साइबर ठगों पर पड़ेगा भारी, दिनेश टंडन के नेतृत्व में व्यापारी हुए अलर्ट”

जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा नगर के गल्ला मंडी चौराहे पर व्यापारियों को साइबर धोखाधड़ी से बचाव के लिए एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जौनपुर पुलिस के साइबर एक्सपर्ट असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह और साइबर एक्सपर्ट संग्राम यादव ने व्यापारियों को साइबर ठगी के तरीकों और उससे बचाव के उपायों की विस्तार से जानकारी दी।

सेमिनार में जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने नगर कमेटी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम व्यापारियों के लिए बेहद जरूरी हैं, जिससे उन्हें ठगी से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सतर्कता और सही जानकारी ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है।
प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी और कार्यक्रम संयोजक संजय केड़िया ने संयुक्त रूप से कहा कि साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लोगों को लगातार जागरूक करने की आवश्यकता है। जागरूक व्यापारी ही सुरक्षित व्यापारी होता है।
साइबर एक्सपर्ट एएसआई जय प्रकाश सिंह ने बताया कि साइबर अपराध के मामलों में लोग अक्सर फोन पर कही गई बातों पर विश्वास कर लेते हैं, जबकि फोन और मैसेज ही ठगी का सबसे बड़ा जरिया बन चुके हैं। उन्होंने व्हाट्सएप और जीमेल पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से चालू रखने की सलाह दी। वहीं आरक्षी संग्राम यादव ने कहा कि किसी को भी पैसा भेजने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें, हर मैसेज को ध्यान से पढ़ें और जल्दबाजी में किसी पर भरोसा न करें।
इस अवसर पर जिला संरक्षक राजदेव यादव, अशोक बैंकर, छब्बूलाल सोनकर, नरेंद्र जायसवाल, श्याम चंद्र अग्रहरी, संतोष अग्रहरि, ओम प्रकाश जायसवाल, मुन्ना लाल अग्रहरि, अरविंद बैंकर, अनिल वर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष हफीज शाह ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक संजय केड़िया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

डाक्टर 4503871355543200197

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item