ज्वेलरी व शराब की दुकानों से चोरों ने पार किया लाखों का माल
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_483.html
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खपरहा बाजार में देर रात चोरों ने एक के बाद एक तीन दुकानों को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने प्रमोद सेठ की ज्वेलरी दुकान, शिवशंकर तिवारी की देशी शराब की दुकान और संदीप सिंह की अंग्रेजी शराब की दुकान के ताले तोड़कर भारी मात्रा में सामान उठा ले गए। पीड़ित के मुताबिक चोरों ने ज्वेलरी दुकान से तीन किलो से अधिक चांदी के जेवर व पचीस से तीस ग्राम सोने के आभूषण जिनकी कीमत 15 लाख से अधिक बताई गई जिसे चोरों से साफ कर दिया। साथ ही शराब की दोनों दुकानों से भी नकदी व अन्य सामान चोरी हुआ है। बाजारवासियों की आशंका है कि चोर अर्टिगा कार में सवार होकर वारदात को अंजाम देने आए थे। शराब की एक दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी चोरों ने तोड़-फोड़ कर साथ ले गए जिससे सबूत मिटाने की कोशिश की गई है। घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर पर कॉल करने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके कुछ देर बाद फोरेंसिक टीम ने भी दुकानों का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी। पीड़ित ज्वेलरी के दुकानदार प्रमोद सेठ ने बताया कि वे रात में दुकान बंद कर पड़ोस में तेरहवीं कार्यक्रम में चले गए जिससे वे दुकान से आभूषणों का थैला ले जाना भूल गए। उन्होंने बताया कि वे नियमित रूप से दुकान बंद कर आभूषणों का थैला घर लेकर जाते थे, आज भूलवश नहीं ले जा सके जिससे चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा देशी शराब की दुकान के शिवशंकर तिवारी और संदीप सिंह मौके पर पहुंचे और चोरी गए सामान का आकलन कर रहे थे। स्थानीय व्यापारियों और बाजारवासियों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि बाजार में सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं, जिसके चलते ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस ने मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अभी तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर आरोपियों को दबोचा जाएगा।

