प्रशासन का सख्त एक्शन: जगापुर के प्रधान के अधिकार फ्रीज, जांच तेज

 

जौनपुर। जलालपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत जगापुर में सामने आई वित्तीय अनियमितताओं को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार फ्रीज कर दिए हैं। यह कार्रवाई पंचायत स्तर पर गंभीर अनियमितताओं के संकेत मिलने के बाद की गई है।

बताया गया कि आरटीआई के माध्यम से की गई शिकायत में पंचायत निधि के उपयोग, प्रक्रियात्मक नियमों की अनदेखी और अन्य संभावित गड़बड़ियों के ठोस बिंदु प्रस्तुत किए गए थे। प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने बिना विलंब सख्त कदम उठाया।

सूत्रों के अनुसार, मामले की विस्तृत जांच जारी है। जांच पूरी होने तक ग्राम प्रधान के अधिकार निलंबित रहेंगे तथा पंचायत का संचालन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किया जाएगा। यदि आरोप प्रमाणित होते हैं, तो संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पारदर्शिता और जवाबदेही से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सार्वजनिक धन से जुड़ी किसी भी अनियमितता पर शून्य सहनशीलता की नीति के तहत निर्णायक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related

डाक्टर 6011326617579827394

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item