बजरंग दल ने कबड्डी खेल के माध्यम से नवयुवकों में भरा जोश
ने हिस्सा लिया जहाँ उन्हें शरीर को स्वस्थ रखने एवं मस्तिष्क को तंदुरुस्त रखने के लिए विभिन्न खेलों की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
"हिंदू युवा बलवान करें" के अंतर्गत 12 जनवरी से 23 जनवरी तक के पखवाड़े में अर्थात स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मोत्सव तक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी प्रखंडों में क्रमवार खेलों का आयोजन किया है जो हिंदू युवाओं को बलवान बनाने की प्रेरणा देता है ।
उसी क्रम् मे आज के कबड्डी प्रतियोगिता में फर्स्ट विनर खुशी यादव वह युवकों में विनर विवेक कुमार को पुरस्कार दे कर हौसला बढ़ाया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से बजरंदल के जिला संयोजक गणेश मोदनवाल, सह संयोजक आनंद, उपाध्याय ,राहुल बाबा, सूरत सेठ ,गौ रक्षा प्रमुख प्रभाकर निषाद ,प्रखंड संयोजक अमित शुक्ला और उनकी पूरी टीम ने युवावों का उत्साहवर्धंन किया।

