सहायक राजस्व लेखाकार के निधन पर हुई शोकसभा
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_224.html
जौनपुर। जनपद के शाहगंज तहसील के सहायक राजस्व लेखाकार अखिलेश सिंह के निधन पर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में शोकसभा हुई जहां परमानन्द झा अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), अजय अम्बष्ट अपर जिलाधिकारी (भू०-राजस्व), विजय प्रताप सिंह अध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, राजीव श्रीवास्तव जिला मंत्री सहित कलेक्ट्रेट परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में सम्बल प्रदान करने हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी। शोकसभा में शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अरविन्द सिंह, मेंहदी रजा, प्रमोद यादव, लक्ष्मीकान्त यादव, आशीष त्रिपाठी, आशीष श्रीवास्तव, राजेश यादव, यतेन्द्र यादव, उधव प्रसाद, त्रिलोकीनाथ सिंह, फरहान हैदर, पवन मौर्या, संतोष दयाल, रिंकू कुमार, हर्षित श्रीवास्तव, विनोद सोनकर, प्रेम वर्मा, नीरज यादव, आनन्द सिंह, कुसुम यादव, पुष्पा श्रीवास्तव, अजीत कुमार, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, आयुष सिंह, अमीर हगजा, विजय बिन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

