युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का किया प्रयास
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_54.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर): थाना क्षेत्र के कर्मदासपुर गांव में बीती देर शाम एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आनन-फानन में स्वजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, कर्मदासपुर निवासी बहाउद्दीन की 26 वर्षीय पुत्री मोमिना बानो ने रविवार की शाम लगभग 6:30 बजे घर में रखा कीटनाशक गटक लिया। कुछ ही देर बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगा और हालत बिगड़ने लगी। यह देख स्वजन घबरा गए और निजी वाहन से उसे तत्काल सीएचसी चोरसंड ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। युवती ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

