अस्पताल परिसर में थूकने से मना करने पर स्वास्थ्य अधिकारी से अभद्रता, दी धमकी

 

गौराबादशाहपुर (जौनपुर): स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पर सोमवार को गुटखा खाकर परिसर में थूकने से मना करने पर एक युवक और उसके साथियों ने स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सहित अस्पताल कर्मियों के साथ जमकर अभद्रता की। घटना के बाद आक्रोशित अस्पताल के समस्त स्टाफ ने थानाध्यक्ष को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे अस्पताल का कार्य शांतिपूर्वक चल रहा था। इसी दौरान चोरसंड निवासी एक युवक अस्पताल परिसर में घुसते ही मुख्य गेट पर गुटखा खाकर थूकने लगा। वहां मौजूद स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय बहादुर ने जब उसे मना किया, तो युवक भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि वह युवक वापस गया और सभासद सहित कुछ अज्ञात व्यक्तियों को साथ लेकर अस्पताल पहुंचा।

अस्पताल कर्मियों का आरोप है कि दोबारा आए इन लोगों ने डॉक्टरों और स्टाफ को भद्दी-भद्दी गालियां दीं और विजय बहादुर को मारने के लिए खोजने लगे। इस हंगामे के कारण अस्पताल का राजकीय कार्य, मरीजों का इलाज और आपातकालीन सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित रहीं। घटना से अस्पताल की महिला कर्मचारियों में भय का माहौल है। स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि वे निर्भीक होकर अपना काम कर सकें।

इस सन्दर्भ में सभासद अतीक का कहना है कि वह एक मरीज को अस्पताल में दिखाने गये थे। हंगामा होता देख व लोगों को समझाने चले गये थे। हंगामे से उनका कोई लेना देना नही है।

थानाध्यक्ष प्रवीणकुमार यादव ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। जांचोपरांत यदि आरोप सही पाए गए तो मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Related

डाक्टर 2872389174848573793

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item