प्राण प्रतिष्ठा से पहले देव प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा

 

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज चौकी क्षेत्र के गोड़िला फाटक बाजार स्थित राधा-कृष्ण, महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले नई देव प्रतिमाओं को गांव में भ्रमण कराया गया। यह शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व एक युवक ने मंदिर में स्थापित मूर्तियों को खंडित कर दिया था। इसके बाद मंदिर समिति द्वारा दूसरी नई मूर्तियों की व्यवस्था की गई थी जिनकी प्राण प्रतिष्ठा शुक्रवार को होनी है। बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर से देव प्रतिमाओं की एक शोभायात्रा निकाली गई जो गोड़िला गांव से कुड़ियारी गांव होते हुए वापस मंदिर तक पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
राधा-कृष्ण और महादेव की मूर्तियों की शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर आरती उतारी। युवाओं ने मधुर धार्मिक धुनों पर झूमते हुए अबीर-गुलाल उड़ाया।
डीजे पर बजने वाले भजनों पर जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु नृत्य करते रहे। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि रवि यादव, रोहित गुप्ता, अनूप जायसवाल, विकास यादव, अनुप यादव, शशिकांत विश्वकर्मा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, आकाश साहू, सुरेश गुप्ता, सर्वेश यादव, जगत नारायण गुप्ता, सुशांत यादव, मुकेश यादव, अनुप गुप्ता, अंकित गुप्ता, आलोक सिंह, किशन सिंह सहित तमाम भक्त उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 4368930110507076296

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item