लुधियाना हादसे में मृत युवक का शव पहुंचा घर, पिलकिछा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_941.html
खेतासराय, जौनपुर। लुधियाना में तीसरी मंज़िल से गिरने पर मृत पोरईखुर्द गांव निवासी युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को गांव पहुंचा। शव के गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सूबेदार यादव के सबसे छोटे पुत्र 29 वर्षीय रोहित यादव रोज़गार के सिलसिले में लुधियाना में रहकर सिलाई के कार्य से जुड़े थे। शनिवार की रात काम से लौटने के बाद देर रात संतुलन बिगड़ने से वह जिस मकान में रहते थे, उसकी तीसरी मंज़िल से नीचे गिर पड़े। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। बुधवार को शव गांव लाए जाने के बाद परिजनों द्वारा पिलकिछा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार और शुभचिंतक मौजूद रहे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

