धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में महिला समेत पांच गिरफ्तार
जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से धार्मिक पुस्तिकाएं व अन्य सामग्री भी बरामद की है।
प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 25 जनवरी की रात करीब 9:24 बजे कुद्दूपुर श्रीनगर स्थित राजेंद्र चौहान की बाउंड्री के पास से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में मुन्ना चौहान निवासी कुद्दूपुर श्रीनगर थाना लाइन बाजार, विद्युत प्रमाणिक एवं उनकी पत्नी सुशीला दास निवासी गड़राह थाना तालचुवा जनपद केंद्रपाड़ा (उड़ीसा), अरुण कुमार निवासी उमरपुर हरिबंधनपुर थाना कोतवाली तथा अमित कुमार निवासी पीली कोठी थाना लाइन बाजार शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध थाना लाइन बाजार में मु0अ0सं0 35/26 के तहत बीएनएस की धारा 221, 196(1), 189 एवं उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5(1) में मुकदमा दर्ज है। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से दो बाइबिल, 86 पंपलेट और छह होली क्रॉस बरामद किए गए।
गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी टीम में अपराध निरीक्षक विजय शंकर यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

