एनसीसी कैडेट्स की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरीं

 

जौनपुर। विद्यालय के मुख्य भवन में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि जब तक उन्हें विद्यालय की सेवा का अवसर मिलेगा, वे विद्यालय की निरंतर प्रगति और नई ऊँचाइयों के लिए पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करते रहेंगे। 

छात्राओं रूपाली, वैष्णवी एवं प्रियांशी ने “तुम जियो हजारों साल” गीत प्रस्तुत कर शुभेच्छा व्यक्त की, वहीं छात्र सतीश पटेल ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” गीत से सभी को भावविभोर कर दिया। पांच घंटे तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों पर आधारित प्रस्तुतियों, विशेषकर एनसीसी कैडेट्स की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरीं।

मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने की। अंत में छात्रा आराधना विश्वकर्मा द्वारा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन डॉ. सुनील कुमार सिंह ने किया। समारोह में प्रबंध समिति के सदस्य, शिक्षकगण एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 7422039853386027151

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item