राष्ट्रभक्ति, संस्कार और संस्कृति का संगम बना गणतंत्र दिवस समारोह

 

जौनपुर। नगर के जनक कुमारी इंटर कॉलेज प्रांगण में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापिका की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुई, इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. जंग बहादुर सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा संविधान और राष्ट्रसेवा की शपथ ली। बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को भावनात्मक और प्रेरणादायी बना दिया।

इससे पूर्व प्रातः कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनक कुमारी इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा भावपूर्ण राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली को देखकर माननीय जिलाधिकारी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

विद्यालय की छात्राओं ने पुलिस लाइन परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भी सहभागिता की तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

समारोह के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. जंग बहादुर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव का 83वाँ जन्मदिन भी उत्साहपूर्वक धूमधाम से मनाया गया, जिससे कार्यक्रम और अधिक स्मरणीय बन गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन  विपनेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Related

डाक्टर 1541330075423592401

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item