डिवाइडर से टकराने पर बाइक सवार युवक की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_706.html
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया के पास एक बाइक सवार की डिवाइडर से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार केराकत थाना क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव निवासी अनुराग यादव सोमवार की देर रात किसी जरूरी कार्य से अपनी बाइक से जौनपुर शहर के तरफ जा रहा था। रात के लगभग 11 बजे बाइक सवार अनुराग जैसे ही जौनपुर- आजमगढ़ हाईवे पर पहुचा तभी पंचहटिया पुराने पोस्टमार्टम हाउस के पास डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि अनुराग यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस चौकी चौकियां की पुलिस आ गयी। पुलिस ने आनन—फानन में घायल को जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भिजवा दिया।

