संस्कार भारती जौनपुर का भारत माता पूजनोत्सव बना आकर्षण का केन्द्र

 

जौनपुर। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जौनपुर ने गणतंत्र दिवस पर भारत माता पूजनोत्सव का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम नखास स्थित प्रतिमा विसर्जन घाट पर हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दीपों द्वारा घाट की भव्य सज्जा, सामूहिक वंदे मातरम् गायन, देशभक्ति गीत तथा भारत माता की आरती इस आयोजन के प्रमुख आकर्षण रहे। कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने अपने परिवारजनों के साथ सहभागिता कर राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस दौरान घाट पर सैकड़ों दीप प्रज्वलित किये गये जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से ओत—प्रोत हो उठा। उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से वंदेमातरम् का गायन किया जिससे संपूर्ण घाट वंदेमातरम् के उद्घोष से गूंज उठा। भारत माता की आरती के समय श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अतुल सिंह, राजकमल, रविकांत जायसवाल एवं नरेंद्र पाठक ने अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया। संस्थाध्यक्ष डॉ. ज्योति दास के मार्गदर्शन में आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मंत्री अमित गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन गौरव श्रीवास्तव ने किया। काशी प्रांत महामंत्री सुजीत श्रीवास्तव एवं काशी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ऋषि श्रीवास्तव की उपस्थिति में नरेंद्र पाठक के देशभक्ति गीत ने श्रोताओं को मंत्र—मुग्ध कर दिया जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ सुना।
इस अवसर पर दिलीप सिंह, अर्चना सिंह, नीतू सिंह, प्रदीप सिंह, राजेश किशोर, अभिताष गुप्ता, मनीष अस्थाना, सीए सुजीत अग्रहरी, ईएनटी डॉ. बृजेश कनौजिया, अवधेश यादव, आशीष गुप्ता, मयंक श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, अंशु श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, सोनम अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर दीप प्रज्वलन करके एकता और राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया।

Related

डाक्टर 1815945353718745440

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item