चाइनीज मांझे के चपेट आने से एक डॉक्टर की मौत

 

जौनपुर। जिले में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक डॉक्टर की दर्दनाक मौत से जिले में सनसनी फैल गई। यह हादसा लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया गांव के पास प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के सामने  हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

केराकत कोतवाली क्षेत्र निवासी डॉ. मोहम्मद शमीर के रूप में हुई है, जो ह फिजियो थेरेपी और निजी प्रैक्टिस करते थे। पिता अनुसार, डॉ. शमीर आज सुबह बाइक से जौनपुर मुख्यालय किसी डॉक्टर से मिलने आए थे। वापस लौटते समय प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के पास अचानक सड़क पर फैले चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए, जिससे उनकी गर्दन बुरी तरह कट गई।

प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप कुमार मौर्या ने बताया कि वह अपने बच्चे की फीस जमा कर स्कूल से बाहर निकले ही थे कि अचानक सड़क पर एक बाइक सवार गिर पड़ा। पास जाकर देखा तो उसकी गर्दन कटी हुई थी। मौके पर मौजूद ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।

 सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा चाइनीज मांझे पर पूरी तरह रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन मार्केटिंग के चलते इसकी बिक्री पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 घटना के बाद शहर में चाइनीज मांझे को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी है।

Related

डाक्टर 2576177437414176266

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item