JCI जौनपुर चेतना ने लोहड़ी व मकर संक्रांति का संस्कृत उत्सव हर्षोल्लास से मनाया

 

जौनपुर । JCI जौनपुर चेतना द्वारा भारतीय संस्कृति के दो प्रमुख पर्व लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का संयुक्त रूप से भव्य एवं पारंपरिक आयोजन मंगलवार सायंकाल मंगलम लॉन, कलेक्टरी तिराहा पर किया गया। कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास, सांस्कृतिक गरिमा और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ।

संस्था अध्यक्ष जेएफएम सरला माहेश्वरी ने बताया कि मकर संक्रांति सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण गमन का प्रतीक है, जो सकारात्मकता, नई ऊर्जा और समृद्धि का संदेश देती है। कार्यक्रम की शुरुआत सचिव वंशिका सिंह द्वारा लोहड़ी अग्नि प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जेसी ज्ञानश्वेरी गुप्ता ने परंपरानुसार तिल, मूंगफली, रेवड़ी एवं पॉपकॉर्न अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की।

संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि यह पर्व सामाजिक समरसता, दान, तपस्या, उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु का प्रतीक है, जिसे देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। पतंगबाजी और दान का इस पर्व में विशेष महत्व है।

कार्यक्रम के दौरान सदस्यों द्वारा पारंपरिक गीत-संगीत प्रस्तुत कर उत्सवपूर्ण वातावरण में समाज में एकता, सहयोग और सकारात्मक सोच का संदेश दिया गया। कार्यक्रम संयोजक जेसी पुष्पा सेठ, संगीता सेठ एवं शारदा गुप्ता ने पारंपरिक ढंग से कार्यक्रम का सफल आयोजन करते हुए चाइनीज मांझे के प्रयोग से बचने का आह्वान किया, ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि न हो।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जेसी मेघना रस्तोगी सहित नीतू गुप्ता, चारू शर्मा, कल्पना केसरवानी, मधु गुप्ता, रीता कश्यप, अभिलाषा सोनी, मीरा अग्रहरि, ज्योति श्रीवास्तव ,रोशनी, कनक, इंद्र जायसवाल, अनुराधा, ज्योति यादव, क्षेया, मोनी सेठ, चंदा, संचिता, मीना गुप्ता, सोना बैकर, सुधा, संध्या वर्मा, संजू सेठ, अनीता गुप्ता, ममता कश्यप सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item