दूसरों की मदद करने से होता है पुण्य लाभ: डा. दिनेश चन्द्र

 जौनपुर पत्रकार संघ ने वितरित किया कंबल

जौनपुर। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे, इसके लिए हम सदैव प्रयत्नशील रहते है। सरकार के साथ-साथ समाज के अन्य लोग भी विशेषकर पत्रकार बंधु भी ऐसे कार्यों में लग जाये ंतो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। उक्त उद्गार जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। उन्होंने कहाकि ऐसे कार्यों से दूसरे की सहायता हो जाती है और पुण्य मिलता है। उन्होंने जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन ंिसंह क्षेम को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी। आगन्तुकों का अभिवादन करते हुए जौनपुर पत्रकार संघ के संरक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जिलाधिकारी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहाकि जिलाधिकारी अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनते ही है वे देर रात तक ग्रामीणांचलों में भ्रमण करते हुए लोगों का दुख दर्द दूर करने का प्रयास करते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। प्रदीप सिंह सफायर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. मधुकर तिवारी तथा आभार ज्ञापन शशिमोहन सिंह क्षेम ने किया। उक्त अवसर पर लोलारख दूबे, रामदयाल द्विवेदी, शशिराज सिन्हा, डा. भारतेन्दु मिश्रा, अनिल पांडेय, अमित सिंह, एकलाख खान, रामश्रृंगार शुक्ल, राजीव पाठक, चन्द्रप्रकाश जेपी मौर्या, राजेश मौर्या, विनोद विश्वकर्मा, जेड हुसैन बाबू, अजीत सिंह, सभाषद रूपा गुप्ता, दयाशंकर सिंह, शशिशेखर सिंह, देवांश सिंह, शिवम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 521520935994684643

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item