राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल पर जौनपुर को नए वर्ष में बड़ी सौगात
गुरैनी–मानीकलां–सोंगर–मार्टिनगंज मार्ग के लिए ₹28.28 करोड़ स्वीकृत
जौनपुर–आजमगढ़–गोरखपुर की सड़क कनेक्टिविटी होगी और मजबूत
जौनपुर। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव की पहल पर नए वर्ष 2026 की शुरुआत में जनपद जौनपुर को एक बड़ी विकासात्मक सौगात मिली है। शाहगंज विकासखंड अंतर्गत गुरैनी, मानीकलां, सोंगर होते हुए मार्टिनगंज (आजमगढ़) तक जाने वाली बहुप्रतीक्षित सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने ₹28 करोड़ 28.40 लाख की भारी-भरकम धनराशि स्वीकृत की है।यह सड़क जौनपुर और आजमगढ़ जनपद को जोड़ते हुए गोरखपुर तक सीधा संपर्क स्थापित करेगी। लगभग 14.800 किलोमीटर (करीब 15 किमी) लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार होगा।
इस सड़क के निर्माण से शाहगंज विकासखंड के खेतासराय, खुटहन, गुरैनी, मानीकलां सहित आसपास के हजारों ग्रामीणों को आजमगढ़ मंडल मुख्यालय तक आवागमन के लिए बेहतर, सुरक्षित और सुगम सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी यह सड़क क्षेत्रीय जनता की प्रमुख मांग रही है।
नई और चौड़ी सड़क बनने से किसानों, व्यापारियों और युवाओं को विशेष लाभ होगा। कृषि उत्पाद, सब्जी, अनाज, फल-फ्रूट सहित अन्य व्यवसायिक सामग्री को आजमगढ़, गोरखपुर व पूर्वांचल की अन्य मंडियों तक ले जाना आसान होगा। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
क्षेत्रीय जनता लंबे समय से इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रही थी, लेकिन पूर्व की सरकारों के शासनकाल में यह सड़क उपेक्षित रही। जनता की मांग को गंभीरता से लेते हुए राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के विकास का प्रस्ताव रखा, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्परता दिखाते हुए धन स्वीकृति प्रदान की।
राज्यमंत्री के मीडिया प्रतिनिधि मनीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आजादी के बाद से अब तक यह सड़क विकास से वंचित थी। वर्तमान सरकार ने इसे प्राथमिकता देते हुए क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी की है।

