सीमा सुरक्षा बल में चयन से गांव में खुशी की लहर

 

जौनपुर । थाना सिकरारा क्षेत्र के ग्राम सभा बेलगहन में उस समय हर्ष और गौरव का माहौल बन गया, जब गांव के युवक का सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में चयन हुआ। इस उपलब्धि से पूरे गांव में उत्सव जैसा वातावरण देखने को मिला।

ब्लॉक मड़ियाहू के थाना सिकरारा अंतर्गत ग्राम सभा बेलगहन निवासी अंकित सिंह पुत्र सर्वेंद्र सिंह उर्फ डब्बू के बीएसएफ में चयनित होने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रधान पद के प्रत्याशी अश्वनी सिंह के नेतृत्व में गांव के बड़े-बुजुर्गों, युवाओं और ग्रामीणों ने एकजुट होकर चयनित युवक का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बीएसएफ में चयन न केवल परिवार, बल्कि पूरे ग्राम सभा के लिए गर्व की बात है। इससे गांव के अन्य युवाओं को भी देश सेवा के लिए प्रेरणा मिलेगी। ग्रामीणों ने इस उपलब्धि को बेलगहन गांव के लिए ऐतिहासिक और प्रेरणादायक क्षण बताया।

प्रधान प्रत्याशी अश्वनी सिंह ने कहा कि गांव के बेटे ने देश की सेवा के लिए जो मुकाम हासिल किया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेगा। उन्होंने युवाओं से मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

समारोह के दौरान लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी साझा की। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने चयनित युवक के सफल और सुरक्षित भविष्य की कामना की।

Related

डाक्टर 7866936995554690111

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item