पत्रकार के पिता का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

 

जफराबाद। सिरकोनी विकास खंड क्षेत्र के हुसेपुर गांव निवासी एक हिंदी दैनिक के पत्रकार विनय श्रीवास्तव के पिता लालसाहब श्रीवास्तव (74) का शुक्रवार देर रात हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

परिजनों के अनुसार शुक्रवार रात अचानक उनके सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद वे गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निधन की सूचना मिलते ही उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।

शनिवार को उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में किया गया। स्वर्गीय लालसाहब श्रीवास्तव अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके तीन पुत्र और एक पुत्री हैं।

उनके निधन पर उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर कबुलपुर और हुसेपुर बाजार दोपहर तक बंद रहे। क्षेत्र के लोगों, पत्रकारों और सामाजिक संगठनों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

Related

डाक्टर 4817796058868919595

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item