डीएम को प्रार्थनापत्र देकर ग्रामीणों ने किया बैरियर लगाने मांग

 

जफ़राबाद।सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के हौज ग्रामसभा के निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम को देकर अपने गांव की सड़कों से गुजर रही भारी वाहनों का आवागमन बंद करने के लिए बैरियर लगवाने की मांग किया। ग्रामीणों ने कहा कि हौज ग्राम सभा राष्ट्रीय राजमार्ग से सटकर है।जहां यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ता है वहां से कुछ दूरी पर टोल प्लाजा है।टोलटैक्स बचाने के चक्कर मे पिछले कुछ समय से हजारों वाहन जैसे ट्रक ट्रेलर,आदि  इस संपर्क मार्ग से होकर गुजर रहे है।इन वाहनों के आवागमन से ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन वाहनों के कारण गांव के अंदर धूल मिट्टी से किसानों की फसलों को काफी नुकसान होता है। दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है तथा महिलाएं,स्कूल जाने वाले बच्चों वृद्धजन स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त मार्ग के ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली के तार भी गुजर रहे है कई बार इन वाहनों से खंभे टूट चुके है जिस कारण गंभीर दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। हम ग्रामीणों द्वारा जो मना किया जाता है तो वाहन चालक मारपीट के लेते है।

Related

JAUNPUR 7179579182489531970

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item