नेत्र ज्योति जीवन का सर्वोत्तम इलाज : डॉ. देवेन्द्र कुमार

 बक्शा ब्लॉक के कर्तिहा गांव में निःशुल्क शिविर में 250 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण

नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा विकास खण्ड के कर्तिहा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर रविवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुँचे एम्स नई दिल्ली में रहें नेत्र सर्जन एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं नईगंज निदेव नेत्रालय के चिकित्सक डॉ. देवेन्द्र कुमार यादव ने शिविर में करीब 250 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उचित सलाह देते हुए दवा वितरण किया। शिविर में सदगुरू हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. एसपी एवं चेस्ट एवं सुगर रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके सोनी ने भी दर्जनों मरीजों की जांच कर दवा वितरित किया। डॉ. देवेन्द्र ने कहा कि नेत्र ज्योति जीवन का सर्वोत्तम इलाज है। 40 वर्ष की उम्र के बाद आँखों की विशेष देखभाल की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि जीवन के चौथेपन में मोतियाबिंद जैसी व्याधि के कारण तमाम लोग दृष्टिहीन हो जाते है। ऐसे में उन्हें समय रहतें लेंस प्रत्यारोपण अवश्य करवाना चाहिए। उन्होंने रोगियों को नियमित आहार-विहार तथा चिकित्सकों द्वारा दिए गए नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेत्र ज्योति को दुरुस्त रखना हम सब की प्रमुख जिम्मेदारी है। इस दौरान आयोजक ग्राम प्रधान कासिद अली एवं शिक्षक सुहेल असगर खान ने आभार जताया। इस दौरान अमित सिंह, विनोद तिवारी, कृष्णदेव यादव, सौरभ यादव, संतोष यादव बल्ला, जितेन्द्र यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव, कमलेश यादव, सुरेन्द्र यादव, पंधारी यादव, श्रीधर दूबे, तनवीर सहित तमाम प्रधानगण मौजूद रहें।

Related

डाक्टर 8881197901732529083

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item