गोमती को प्रदूषण से मुक्त कराने 9 दिवसीय जल यात्रा पर निकल पड़े कैडेट
https://www.shirazehind.com/2013/08/9.html
जौनपुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर पिलकिक्षा घाट पर गोमती नदी की उफनाई लहरों से अटखेलिया खेलते हुए 40 जाबाज़ एन सी सी के कैडेट लोगो में गोमती को प्रदूषण से मुक्त कराने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए 415 किलोमीटर की जल यात्रा पर निकल पड़े है। इन बहादुरों का हौसला औफजाई करने के लिए अपर महानिदेशक एन सी सी मेजर जनरल वी एम कालिया, एन सी सी ग्रुप मुख्यालय वाराणसी के कमाडर ए सी पोखरियाल खुद पहुंचे थे।
जौनपुर जिले का पिलकिक्षा घाट आज एन सी सी की कैडेटो और अफसरों से भर गया था। मौका था राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय के तत्वाधान में अंतर निदेशालय नेवल विंग प्रतियोगिता का। मोस्ट इंटर प्राइजिंग नेवल यूनिट के लिए रिवर सेलिंग कम पुलिंग एक्सपिडिशन का आयोजन किया गया। एन सी सी ग्रुप मुख्यालय वाराणसी के कमाडर ए सी पोखरियालके नेतृत्व में 40 कैडेटो ने आज से 9 दिवसीय जल यात्रा पर निकल पड़े है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि कैडेटो में साहस ,
नेतृत्वकी भावना को जागृत करने के साथ साथ विषम परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता का विकास करना।



