जौनपुर में आज फिर बटा लैपटॉप
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_1417.html
जौनपुर तिलकधारी महाविद्यालय सभागार में अपरान्ह लैपटाप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के कैवनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना लैपटाप वितरण है।प्रदेश के नवजवान मुख्यमंत्री की इच्छा है कि नवजवानों के चहरे पर मुस्कान दिखायी पड़े। इस योजना को लागू कर गरीब नवजवान छात्रों को भी देश के प्रतियोगिता में सफल हाोने में सहायक सिद्ध होगा।देश शिक्षा के मामले में पूरे वि”व में 139 देशो से पीछे है। प्रदेश के नवजवान अपनी क्षमता का सही उपयोग करें तो जाति एवं सम्प्रदायवाद समाप्त हो सकता है। जिले में लगभग 90 करोड़ रू0 का लैपटाप मिला है। अगले चरण में गैर अनुदानित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी लैपटाप दिया जायेगा।कार्यक्रम के प्रारम्भ में सरस्वती जी एवं संस्थापक तिलकधारी सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अतिथियों का स्वागत टी0डी0कालेज के प्राचार्य उदयपाल सिंह सहित अन्य गुरूजनों ने किया।जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तन ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा शासन द्वारा प्राप्त लैपटाप का उपयोग कर देश के किसी भी प्रतियोगिता में सफल होने की कामना की। संचालन डा0 सुबास सिंह ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी.सी.श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीपति मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अल्का भटनागर, उप जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सिकरारा सुरेन्द्र राम, आर0एन0त्रिपाठी, डी0पी0उपाध्याय, सुरेन्द्र उपाध्याय, प्रमोद कुमार सिंह, अवध पाल, आदि उपस्थित रहे।

