नेहा , निधि और दीपिका नाम बना अभिशाप ? नही मिला लैपटॉप


नेहा , निधि और दीपिका नाम जौनपुर की 21 लडकियों के लिए अभिशाप बन गया है? इन  सभी लडकियों का नाम जिला प्रशासन ने लैपटॉप की पात्रता सूची में डाला था लेकिन विभागीय खामियों और टेक्निकल प्रोब्लम के कारण दूसरी क़िस्त में भी इन्हें लैपटॉप नही मिल पाया है।  अपने साथ हुए सौतेले व्यहार से क्षुब्ध छात्राए अपनी शिकायत सीधे डीएम के दरबार में दर्ज कराई है।
VO - 1 जौनपुर नगर की टीडी कालेज की 8 नेहा  7 निधि और 6 दीपिका नाम की छात्राए पूरे गुस्से से लाल सीधे जिलाधिकारी सुहास एल वाई के आवास पहुँच गई।  एक साथ छात्राओं का डीएम के घर पर धमकने से पूरे प्रशासन में हडकैम्प मच गया।  अनन फानन में लाइनबाज़ार थाने की फ़ोर्स पहुंच गई और मिडिया कर्मी भी कवरेज जिलाधिकारी आवास पहुंच गये।  इन सभी छात्राओं ने बताया की हम लोगो नाम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाटी जा रही लैपटॉप की पात्रता सूचि में है।  17 अगस्त को लैपटॉप वितरण समारोह में हम लोग पहुंची थी उस समय हम लोगो से कहा गया कि 23 अगस्त को कालेज में ही लैपटॉप दिया जायेगा।  आज हम लोग लैपटॉप लेने कालेज गई तो प्राचार्य ने वापस कर दिया।  फ़िलहाल जिलाधिकारी ने सभी छात्राओं को 27 अगस्त लैपटॉप मिलने का आश्वासन देकर वापस भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item