जौनपुर नगर पालिका बोर्ड की मीटिंग में हुआ बवाल
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_4992.html
जौनपुर नगर पालिका परिषद् के बोर्ड की मीटिंग में आज जमकर बवाल हुआ। पहले
गरमागर्म बहस हुआ उसके बाद तोड़फोड़ और धक्का मुक्की हुआ। घटना के बाद चेयर
मैन सदन छोड़कर निकल गये , सभासद पालिका अध्यक्ष और उनके साथियों के खिलाफ
मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में डेरा डाले हुए है। सभासदों के
अनुसार आज बोर्ड की बैठक चल रही थी , बैठक में हम लोगो वित्तीय और
प्रशासनिक पावर देने का विरोध किया और चेयर मैन ने वेगैर सदन में पास हुए
कई काम बाट दिया। इन्ही सब मुद्दे का विरोध करने पर अध्यक्ष के इशारे पर
नशे में धुत कुछ शरारती तत्वों ने महिला सभासदो के साथ बदसलूकी किया और सदन
में तोड़फोड़ किया। इस मामले पर चेयर मैन पक्ष लेने के लिए कई बार उनके
मोबाईल पर काल किया गया लेकिन उनका फोन नही उठा।
